Surprise Me!

Aryan Khan के Jail जाने के बाद मां Gauri Khan ने लिया बड़ा फैसला | Boldsky

2021-10-19 372 Dailymotion

आर्यन खान के पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान की बेटे की टेंशन में रातों की नींद उड़ गई है. पूरे घर में तनाव का माहौल है. खान परिवार में ना ही कोई फेस्टिवल, ना ही बर्थडे सेलिब्रेट किए जा रहे हैं. हर कोई आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि गौरी खान ने अपने घर के किचन स्टाफ को साफ शब्दों में आदेश दिया है कि किचन में कुछ भी मीठा नहीं बनाया जाएगा, जब तक उनके बेटे आर्यन खान जेल से रिहा नहीं हो जाते.<br /><br />#AryanKhanJail #GauriKhan

Buy Now on CodeCanyon